Breaking News

कश्मीर में 100 स्थानीय आतंकियों की तलाश

जम्मू कश्मीर/बेहिबाग. दक्षिणी कश्मीर में सक्रीय 100 से अधिक आतंकियों को तलाशने के लिए सेना ने राज्य में एक सर्च ऑपरेशन चला रखा है। सूत्रों के मुताबिक अधिकतर आतंकी यही स्थानीय इलाकों के रहने वाले हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मेजर जनरल बीएस राजू ने बताया कि “हम कोशिश कर रहे हैं कि आतंकी संगठनों में होने वाली नई भर्तियों को रोका जाए। इसके लिए राज्य की पुलिस के साथ मिलकर सेना उन युवाओं और छात्रों के परिजनों से बात कर रही है,जो भटक कर इस रास्ते पर जा सकते हैं।” मेजर जनरल बीएस राजू दक्षिणी कश्मीर की सिक्युरिटी में लगाई गई विक्टर फोर्स के कमांडिंगऑफिसर हैं।
उन्होंने बताया कि शोपियां की तरह ही इन इलाकों में भीआतंकियों को तलशने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। मेजर जनरल राजू यहां उमर फैयाज के परिवार से मिलने पहुंचे थे,जिनकी तीन दिन पूर्व आतंकियों ने अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। शहीद उमर अपने परिवार की एक शादी में शरीक होने छुट्टी पर गए थे जहाँ से 5-6 आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया था। एक  सवाल के जवाब में मेजर जनरल राजू ने कहा कि यहां 100 से अधिक आतंकवादी हैं जिनमें से ज्यादातर यहीं के रहने वाले युवा और छात्र हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मतदान न हो लू से प्रभावित, टास्क फोर्स रखेगी नजर, रोज जारी होगा पूर्वानुमान

नई दिल्ली:  देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने के ...