ग्लोबल स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) का दूसरा गाना ‘दम तू दिखाजा’आज 30 सितंबर को रिलीज हो गया है. गाने में राम चरण का एनर्जेटिक अंदाज दिख रहा है।
मैडम तुसाद में ग्लोबल स्टार राम चरण का लगेगा वैक्स स्टैच्यू, सुपरस्टार के पेट डॉग की भी मिलेगी झलक
इससे पहले फिल्म का पहला गाना ‘जारागंडी’ रिलीज हुआ था. अब राम चरण के फैंस के बीच फिल्म ‘गेम चेंजर’ का नया गाना ‘दम तू दिखाजा’ धूम मचा रहा है.’दम तू दिखाजा’ को सिंगर नकाश अजीज ने गाया है।
Please also watch this video
गाने में थामन एस का संगीत है और इसके बोल अनंत श्रीराम ने लिखे हैं. गाने ‘दम तू दिखाजा’ में राम चरण की फुल एनर्जी दिख रही है. राम चरण ने स्काई रंग शर्ट पर लाइट ग्रे रंग की पैंट हुई है. पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने गाने को कोरियोग्राफ किया है।
मिथुन दा: भारतीय सिनेमा में शून्य से शिखर तक पहुंचने की यात्रा का उत्सव
गेम चेंजर की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है. फिल्म आईएएस बन राम चरण चुनावों में होने वाले करप्शन पर लगाम लगाते दिखेंगे और निष्पक्ष चुनाव होने का दावा करेंगे. फिल्म गेम चेंजर पर साल 2021 से काम चल रहा है. आरआरआर की शूटिंग निपटाने के बाद से राम चरण फिल्म गेम चेंजर पर काम कर रहे थे।