नई दिल्ली। Stock market में फिर तेजी देखने को मिली है। दरअसल शेयर बाजार में पिछले दो दिन गिरावट दर्ज की गई थी। जिसके बाद अब शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली। बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन शॉर्टकवरिंग से बाजार में जोरदार उछाल मारी है। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर रहा। आईटी शेयरों में उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 1 फीसदी के उछाल के बाद बंद हुए। सेंसेक्स 318 अंक चढ़कर 34663 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ निफ्टी 83 अंक मजबूत होकर 10514 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock market, मिडकैप शेयर में दिखी उठापटक
मिडकैप शेयर में भारत फोर्ज, वक्रांगी, टीवीएस मोटर, जीई टीएंडडी और कैस्ट्रॉल 8.5-2.6 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ मिडकैप शेयर में बर्जर पेंट्स, एनबीसीसी, वॉकहार्ट, डिवीज लैब और ग्लेनमार्क 2.6-4 फीसदी तक उछाल भी देखने को मिली।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी उछाल
मौजूदा समय में शेयरों में भारती एयरटेल, टीसीएस, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और सन फार्मा 2.3-4.2 फीसदी तक उछले। टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, गेल, ग्रासिम, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और यस बैंक में 1-6.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
यह खबर भी देखें—