Breaking News

सोने और चांदी की कीमतों में आज दर्ज हुई गिरावट, निवेश से पहले चेक करें रेट

बिजनेस डेस्कः ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों गिरावट आई। चांदी का भाव एक बार फिर 68 हजार से नीचे उतर आया है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह सोना और चांदी दोनों ही धातुओं में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।

सुबह एक्‍सचेंज पर चांदी का वायदा भाव 199 रुपए नुकसान के साथ 67,906 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सुबह 67,890 के भाव पर खुली थी, जो थोड़ी देर बाद मामूली बढ़त के साथ ट्रेडिंग कर रही थी.

सोने का हाजिर भाव 0.15 फीसदी नुकसान के साथ 1,925.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का हाजिर रेट 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 25.08 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट की वजह से आज भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी के रेट सस्‍ते हुए हैं।

यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है।

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...