जिन सात सांसदों को लोकसभा स्पीकर ने निलंबित किया था उनका निलंबन वापस ले लिया गया है। ये फैसला लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में लिया गया। इन सातों को सदन के भीतर पर्चे छीनने और फेंकने के आरोप में बजट सत्र की पूरी कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था।
इनके निलंबन को वापस लेने का कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने निलंबन वापस लेने का भारी दबाव बनाया। इन सातों के नाम गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला हैं। इन्हें पिछले सप्ताह गुरुवार को निलंबित किया गया था।
दरअसल, सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर लोकसभा में गतिरोध बना हुआ है। आज जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सके।