Breaking News

शाह ने 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लिया संकल्प, बोले- किसी भी भारतीय की नहीं जाएगी जान

नई दिल्ली:  देश में बढ़ते नक्सलवाद को देखते हुए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। इसके बाद देश के किसी भी नागरिक को इसकी वजह से अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी। बता दें कि अमति शाह ने यह बात छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा 31 नक्सलियों को मार गिराने के बाद कही।

अमित शाह ने लिया संकल्प
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं अपना संकल्प भी दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसकी वजह से अपनी जान नहीं गंवानी पड़े।

नक्सल मुक्त बनेगा भारत
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए।

जवानों की शहादत पर भी बोले शाह
अमित शाह ने आगे कहा कि सुरक्षा बलों ने मानव विरोधी नक्सलवाद को खत्म करने के प्रयास में” अपने दो बहादुर जवानों को भी खो दिया है और देश हमेशा इन वीरों का ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।

About News Desk (P)

Check Also

अगले सीजेआई पर दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रही है भाजपा- शाहनवाज़ आलम

वक़्फ़ मुद्दे पर सरकार के जवाब में तर्क कम धमकी ज़्यादा है लखनऊ। वक़्फ़ मुद्दे ...