अमेरिका। पश्चिमी बाल्टीमोर (Baltimore) स्ट्रीट इलाके में रविवार को एक बंदूकधारी द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
गोलीबारी किसी को टर्गेट करके
पुलिस कमिश्नर माइकल हैरिसन (Michael Harrison) ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजे यह घटना हुई। हमलावर घटनास्थल पर पैदल आया और अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक गोलीबारी किसी को टर्गेट करके की गई थी, हालांकि वो इससे सम्बंधित विस्तृत जानकरी नहीं दे सके।
पिछले दो वर्षों में करीब 600 लोगों की हत्या
एक आंकड़े के मुताबिक बाल्टीमोर में पिछले दो वर्षों में करीब 600 लोगों की हत्या हो चुकी है। रविवार को हुई गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति को बाप्टिस्ट चर्च के पास गोली लगी,जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस गोलीकांड में सात अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान यही गट रखी है।