लखनऊ। स्वच्छ भारत अभियान के नौवीं वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में “एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान” चलाया गया।
इस अभियान में श्रमदान और जन भागीदारी के माध्यम से छावनी के विभिन्न स्थानों पर उच्च स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्यता छावनी के गोला बाजार सदर क्षेत्र, दिलकुशा कोठी, दिलकुशा गार्डन, पिपराघाट गोमती तट, पायनियर चौक दिलकुशा रोड, माध्यमिक विद्यालय आरए बाजार, छावनी चिकित्सालय, छावनी परिषद कार्यालय, एसटीपी ग्राउंड गुरु चरण लाल रोड, छोटी लाल कुर्ती आवासीय क्षेत्र, इत्यादि क्षेत्रों में श्रमदान कर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इस विशेष अभियान में जनभागीदारी के साथ-साथ भारतीय सेना की भी भागीदारी रही। इस क्रम में इस क्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, सेंट्रल कमांड, के नेतृत्व में दिलकुशा कोठी एवं दिलकुशा गार्डन, पिपराघाट गोमती तट पर भारतीय सेना के अधिकारियों और 500 से अधिक जवानों ने श्रमदान किया।
भावना सिंह, प्रधान निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान रक्षा संपदा अधिकारी कार्यालय लखनऊ क्षेत्र एवं प्रोमिला जयसवाल, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद लखनऊ के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से गोला बाजार सदर क्षेत्र तथा पिपराघाट गोमती तट पर श्रमदान किया गया।
श्रमदान में जनभागीदारी के क्रम में कई एनजीओ ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, जिनमें परितोष त्रिपाठी प्रोजेक्ट मैनेजर आईसीआईसीआई फाउंडेशन, अच्युत त्रिपाठी निदेशक स्वप्न फाउंडेशन, शिवानी सुनील बिजनेस हेड कुमारी कुसुम, कैंपेन मैनेजर प्रोक्टर एंड गैंबल, समर निगम वरिष्ठ कॉर्पोरेट प्रबंधक नेस्ले इंडिया लिमिटेड, बलबीर सिंह मान संस्थापक उम्मीद फाउंडेशन, मोहित सिंह, अध्यक्ष लोकतंत्र सेवा सोसायटी, राकेश त्रिपाठी सेवामोब ट्रस्ट, नेहा सिंह अध्यक्ष हौसला फाउंडेशन, अभिजीत बनर्जी सदस्य सचिव फिनिश सोसाइटी इत्यादि प्रमुख रहे।
इस अभियान को सफल बनाने में छावनी परिषद लखनऊ के सफाई अधीक्षक अरुन अवस्थी, सफाई निरीक्षक मनीष कुमार तथा अधीनस्थ कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही।