Breaking News

सिख हत्या: एफबीआई करेगी जांच

अमेरिका भारतीय मूल के सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की घटना की एफबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इसको लेकर अमेरिकी कांग्रेस के नेता अमी बेरा ने एक बयान में कहा, ‘‘अप्रवासियों का राष्ट्र होने के नाते हम जिस भी चीज के पक्ष में खड़े हैं, यह अपराध हर उस बात के खिलाफ आक्रोश का नतीजा है।’’
बेरा ने कहा, ‘‘कन्सास गोलीबारी के बाद घृणा से प्रेरित अपराध बढ़ रहे हैं।’’ भारतीय मूल के अमेरिकी दीप राय की संभावित घृणा अपराध में शुक्रवार को उनके घर के बाहर नकाब पहने एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावर चिल्लाया था ‘‘अपने देश वापस जाओ’’। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) इस संभावित घृणा अपराध की जांच कर रहा है। एफबीआई सीएटल के प्रवक्ता एयन डाईट्रीच ने कहा, ‘‘सीएटल एफबीआई साझा जांच के जरिये गोलीबारी मामले में केंट पुलिस विभाग की सहायता कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एफबीआई संभावित घृणा अपराधों की जांच करने को प्रतिबद्ध है और हम सीएटल क्षेत्र में सभी समुदायों के हमारे सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे।’

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...