औरैया। जिले के सदर क्षेत्र में बीती रात्रि स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाजायज असलहे आदि बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि पुलिस कचहरी रोड पर गस्त/चेकिंग कर रही थी तभी वहां पर टीम समेत आये स्वाट टीम प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली है कि मधुपुर रोड स्थित बरमूपुर पौधशाला के पास कुछ बदमाश कहीं पर डकैती जैसी बड़ी घटना को अन्जाम देने के फिराक में है।
इस पर तत्काल दोनों पुलिस टीमें मुखबिर को साथ लेकर बताये गये स्थान के पास पहुंची और उसके इशारे पर पौधशाला के सामने खड़ी कार व मोटरसाइकिल सवार छह अभियुक्तों छुदुआ उर्फ शफी निवासी पेट्रोल पम्प के पीछे मंगलपुर कानपुर देहात, रूप सिंह व उत्तम तिवारी निवासी सिकन्दरपुर नई बस्ती राठ हमीरपुर, लाखन निवासी रनिया डेरा भोगनीपुर कानपुर देहात, धरम सिंह निवासी आजाद नगर सिकन्दरा कानपुर देहात एवं राहुल कुमार निवासी वेता बकेबर फतेहपुर को डकैती की योजना बनाते समय आवश्यक घेराबंदी कर रात्रि करीब 2:50 पर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कई नाजायज असलहे, सरिया, टार्च व वाहन आदि बरामद हुए।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लोग विभिन्न मुकदमों में जमानत पर है अपने खर्चे पूरे करने के लिए मधुपुर गांव के एक घर में डकैती की योजना बना रहे थे। बताया कि पकड़े गए बदमाशों का लम्बा आपराधिक इतिहास है, जिन पर लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर आदि के कई मामले विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अधिया 315 बोर, एक तमंचा 32 बोर, एक तमंचा 12 बोर, चार कारतूस, एक अदद सरिया, टार्च एवं एक कार व दो अदद मोटरसाइकिले बराबर हुईं हैं।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर