औरैया। जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल की कोविड फैसिलिटी में व्यवस्थाओं और सुविधाओं की देखरेख के लिए छह जिला स्तरीय अधिकारियों की 15 दिन के लिए तैनाती की है।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सौ शैय्या चिकित्सालय में मरीजों को भर्ती कराये जाने, बेड की व्यवस्था देखे जाने, ऑक्सीजन की निरंतरता / उपलब्धता बनाये रखने, मरीजों को टोकन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराये जाने एवं जिला चिकित्सालय चिचौली में एल-टू फैसिलिटी में महाकालेश्वर देवकली व माँ मंगलाकाली देवस्थान एवं गौवंश संरक्षण ट्रस्ट तथा जिला आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत चलाये जा रहे निःशुल्क सेवा शिविर में व्यवस्था देखे जाने, मृत्यु की दशा में शव वाहन उपलब्ध कराये जाने व मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा सैनेटाइजेशन व सफाई का कार्य कर्मचारियों से कराये जाने हेतु दिनांक 10 मई से 25 मई तक तीन पालियों में 08-08 घण्टे हेतु दो-दो अधिकारियों की डियूटी लगाई है।
जिनमें जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार अवस्थी व जिला विकास अधिकारी करूणापति मिश्रा की प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 तक, जिला विद्यालय निरीक्षक एम०पी० सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा की अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं जिला सैनिक कल्याण संजीव वार्ष्णेय व अधिकारी उपायुक्त मनरेगा विजय प्रकाश वर्मा की रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक ड्यूटी करेंगे, जिनके मोबाइल नम्बर क्रमशः 9919231033, 8864993647,
7017551652, 7379128000, 9445233833 व 7007521689 हैं। जिलाधिकारी ने उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह निर्धारित किए गए समय पर जिला अस्पताल में उपस्थित रहकर अपना-अपना कार्य सम्पादन करेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
ऑक्सीजन न मिल रही हो तो डायल करें ये नंबर :-
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों में अगर ऑक्सीजन लेवल डाउन होता है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नही है, वह एक हेल्प लाइन नम्बर 7302517651 डायल करें, उनको ऑक्सीजन की समस्या का समाधान मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि तीमारदार को नम्बर डायल करने पर जरूरी सवाल के जबाब देने होंगे और मरीज के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था हो जाएगी।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर