लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
👉लखनऊ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में ‘स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन
बतादें कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इस मौके पर ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में पोस्टर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय युवाओं में वैज्ञानिक मनोवृति का महत्व था।
👉नवयुग कन्या महाविद्यालय में विज्ञान एवं पर्यावरण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
विश्वविद्यालय की एनओ डॉ (ले.) बुशरा अलवेरा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि 28 फरवरी 1928 को भारतीय भौतिक विज्ञानी सर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज को चिह्नित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।
👉PM मोदी ने 17,300 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, देश के पहले हाइड्रोजन हब पोर्ट को हरी झंडी
यदि हमें राष्ट्र को विकसित करना है तो युवाओं में वैज्ञानिक मनोवृति के विकास पर महत्व दिया जाना आवश्यक है। बता दें कि विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट 20 यूपी बालिका वाहिनी लखनऊ से संबद्ध है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया।