Breaking News

ऑयल टैंकरों पर हमले के बाद ईरान ने अमरीका के 17 जासूसों के खिलाफ उठाया ये कदम

ईरान  व अमरीका के तनाव  के चलते दोनों देश एक दूसरे के विरूद्ध लगातार कार्रवाईयां करते नजर आ रहे हैं. ऑयल टैंकरों पर हमले के बाद अब ईरान ने अमरीका के 17 जासूसों को हिरासत में लिया है.ये सभी अमरीका के खुफिया विभाग सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी  के लिएकार्यकर रहे थे.इस बारे में ईरानी मीडिया से जानकारी मिल रही है

जून में भी किया था जासूसों को पकड़ने का खुलासा

ईरानी मीडिया ने इन जासूसों की CIA अधिकारियों के साथ कुछफोटोज़भी साझा की.बता दें कि ईरान के आरोपों पर CIA या किसी अन्य अमरीकी अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.ईरान ने जून में ही CIA के एक सर्कल के बारे में खुलासा किया था.हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सोमवार को किया गया ऐलान उसीविषय मेंथा या नहीं.

कई जासूसों को मिला मृत्युदंड

आपको बता दें कि मई में अमरीका की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ईरान ने यह ऐलान किया है.दोनोंराष्ट्रोंके बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है.खुफिया मंत्रालय के हवाले से मीडिया रिपोर्ट मेंबोलागया कि 17 जासूसों को मार्च 2019 मेंहिरासत में लियागया था.ये सभी आर्थिक, परमाणु, इंफ्रास्ट्रक्चर, सेनावसाइबर जैसे संवेदनशीलवचुनौतीपूर्ण सेक्टरों में तैनात थे.ये जासूस इन क्षेत्रों सेसीक्रेटजानकारियां इकट्ठी करते थे.मंत्रालय ने साथ ही दावा किया कि इनमें से कई कोहिरासत में लियाहै.कई को मृत्युदंड की भी सजा सुनाई है.

About News Room lko

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...