Breaking News

वाराणसी में रोजगार मेलों के जरिए अबतक 40165 युवाओं को मिल चुकी है नौकरी

• यदि आप में है टैलेंट, तो योगी सरकार आपके घर के नजदीक ही नौकरी देने को है तैयार

• वाराणसी में बीते 6 साल में रोजगार मेलों में नौकरी देने आने वाली बढ़ी है 6 गुना कंपनियों की संख्या

• प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर के अलावा कई नामी गिरामी बहुराष्ट्रीय कंपनियों रोजगार मेले में ले रही हैं भाग

• वाराणसी में रोजगार मेले के जरिए 4,20,000 का सालाना पैकेज भी प्राप्त कर चुके हैं युवा

• देश और प्रदेश के अलावा विदेशों में भी पूर्वांचल के युवाओं को मिल रहे नौकरी के अवसर

• योगी सरकार रोजगार मेले के माध्यम से दिव्यांगजनों को भी करा रही है नौकरी उपलब्ध

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता संभालने के बाद पूर्वांचल के मूलभूत ढांचा में तेजी से सुधार और अच्छी कनेक्टिविटी का नतीजा है, जो आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों से लेकर देश की नामी कंपनियां वाराणसी में रोजगार देने के लिए आ रही हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि युवाओं को उनके घर में नौकरी मिले। 2017 से तक अब तक 6 साल में लगभग 6 गुना कंपनियों की संख्या रोजगार मेले में बढ़ी है।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी की और से आयोजित रोजगार मेलो में 40,165 युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। यही नहीं रोजगार मेले के जरिए 4,20,000 का सालाना पैकेज भी युवाओं को मिल चुका है। इसके अलावा सिर्फ प्रदेश और देश में ही नहीं युवाओं को विदेश में नौकरी के भी ऑफर मिले हैं।

वाराणसी में रोजगार मेलों के जरिए अबतक 40165 युवाओं को मिल चुकी है नौकरी

यदि आप में टैलेंट है तो योगी सरकार आपके घर के नजदीक नौकरी देने को तैयार है। कोरोना काल में युवाओं की परेशानियों को देखते हुए योगी सरकार ने गृह जनपद में रोज़गार देने की ठानी थी, जो अब पूरा होता दिख रहा है। वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि 2017 से अब तक 40,165  युवाओं को रोजगार मिला है।

👉बिल और ऑर्डिनेंस के लिए स्टैंडिंग कमेटी का गठन हो : आराधना मिश्रा

जिसमे 150 युवाओं को विदेश में भी नौकरी मिली है। सेवायोजन कार्यालय के आकड़ों के मुताबिक 2017 से 2023 अगस्त तक आयोजित रोजगार मेलों की संख्या दोगुनी से अधिक हुई है। 2000 से अधिक नियोक्ताओं ने रोजगार मेले में भाग लिया है।

वाराणसी में रोजगार मेलों के जरिए अबतक 40165 युवाओं को मिल चुकी है नौकरी

प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर के अलावा कई नामी गिरामी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भी रोजगार मेलों में भाग लिया है। इनमे राष्ट्रीकृत बैंक,ऑटोमोबाइल कंपनी, सिक्योरिटी सोल्युशन कंपनी, टेक्सटाइल, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल स्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, आईटी सॉफ्टवेयर, एजुकेशन जैसे सेक्टर से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेने लगी हैं। योगी सरकार रोजगार मेले के माध्यम से दिव्यांगजनों को भी नौकरी उपलब्ध जा रही है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में निर्माणाधीन अमूल बनास के वर्ष 2024 से उत्पादन के शुरू होने और उत्तर प्रदेश मे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू के धरातल पर उतरने के बाद योग्य युवाओं के लिए भी ढेरों नौकरी के अवसर मिलेंगे।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यलय से प्राप्त वित्तीय वर्ष 2017 से 2023 फरवरी तक के आंकड़े

वित्तीय वर्ष – रोजगार मेला – कंपनी – शामिल प्रतिभागी – चयनित अभ्यर्थी

2017 – 18 – 18 – 96 – 81109 – 5750
2018 – 19 – 21 – 160 – 54283 – 6350
2019 – 20 – 29 – 220 – 87756 – 8564
2020 – 21 – 22 – 430 – 38386 – 7175
2021 – 22 – 20 – 318 – 29830 – 3043
2022 – 23 – 36 – 568 – 49786 – 8019

वित्तीय 2023 -24 में अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक के आंकड़े

2023 – 24 – 9 – 385 – 20,000 – 1264

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...