Breaking News

तो इस वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ इंदिरा गाँधी ने की थी मुलाकात, सुनकर आप भी रह जाएँगे दंग

शिवसेना सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले संजय राउत द्वारा इंदिरा गांधी पर दिए गए एक बयान के बाद दिवंगत पूर्व पीएम एंव व Underworld don करीम लाला की भेंट का एक तस्वीर सामने आई है। दावा है कि ये फोटो वर्ष 1973 की है, जिसमें 3 लोग थे।

इंदिरा, लाला और मशहूर लेखक एक्टर एवं कवि हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय। एक मशहूर ने ये तस्वीर जारी की। सूत्रों केबताया कि ये मुलाकात प्रेसिडेन्ट भवन में पद्म पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान हुई थी। बताया जा रहा है कि इन दोनों की भेंट चट्टोपाध्याय ने कराई थी।

टीवी चैनल के अनुसार, चट्टोपाध्याय के लाला से अच्छे ताल्लुकात थे। ऐक्टर जब 1973 में पद्म भूषण पुरस्कार लेने दिल्ली जा रहे थे, तब उनसे डॉन ने साथ चलने की इच्छा जाहिर की थी। बताया था कि मैं भी दिल्ली चलना चाहता हूं। नेताओं से मिलना चाहता हूं। क्या साथ ले चलेंगे? इस पर, चट्टोपाध्याय राजी हो गए। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के बाद अभिनेता ने इंदिरा से Underworld don की मुलाकात कराई थी। लाला ने तब खुद का परिचय मुंबई के पठानों के नेता के तौर पर दिया था।

About News Room lko

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...