- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, May 23, 2022
लखनऊ। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय जनता द्वारा बड़हिया स्टेशन पर आन्दोलन किये जाने के चलते गाड़ियों का निरस्तीकरण नियमानुसार किया गया है।
कोलकाता से 23 मई को चलने वाली कोलकाता आजमगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। सियालदह से 23 मई को चलने वाली सियालदह-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गाजीपुर सिटी से 23 मई को चलने वाली गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कोलकाता से 23 मई को चलने वाली कोलकाता-गोरखपुऱ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 23 मई को चलने वाली गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
बलिया से 23 मई को चलने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बरौनी-क्यूल-झाझा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार के रास्ते चलायी गयी। गोरखपुर से 23 मई को चलने वाली गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बरौनी-क्यूल-झाझा- प्रधानखुंटा-धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मोकामा-पटना-गया-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो-राजाबेरा के रास्ते चलायी गयी।
गोरखपुर से 23 मई, को चलने वाली गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बरौनी-क्यूल-झाझा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार के रास्ते चलायी गयी। प्रयागराज रामबाग से 23 मई को चलने वाली प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं0 दीनदयाल उपाध्याय पटना क्यूल-झाझा-आसनसोल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं0 दीनदयाल उपाध्याय-गया-प्रधानखुंटा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी।
रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी