Breaking News

धमाके जैसी आवाज, भूकंप के झटके से डर में लोग, 280 से अधिक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

अनक्कल्लू:  केरल के कासरगोड की घटना से लोग उभर नहीं पाए थे कि एक और नई मुसीबत सामने आ गई। यहां के अनक्कल्लू क्षेत्र में मंगलवार की रात अचानक धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं। साथ ही भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। आवाजें सुनने के बाद 280 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

287 लोगों को सुरक्षित निकाला
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 85 परिवारों के 287 लोगों को मंगलवार देर रात एक स्कूल में पहुंचाया गया है। रात सवा नौ बजे पहली आवाज सुनी गई। इसके बाद रात सवा 10 बजे और फिर पौने 11 बजे हल्के झटके महसूस किए गए। ये आवाजें एक-दो किलोमीटर के दायरे में सुनी गईं, जिससे ग्रामीणों में डर फैल गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, राजस्व अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से इन परिवारों को रात में पास के एक स्कूल में पहुंचाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण बुधवार की सुबह धीरे-धीरे अपने घरों की ओर लौटने लगे थे।

नीलेश्वरम में मंदिर में उत्सव के दौरान हुआ था हादसा
इससे पहले, सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को कासरगोड जिले के नीलेश्वरम के पास ‘अंजूतामबलम वीरकावु मंदिर’ में उत्सव के दौरान आतिशबाजी में विस्फोट होने से कम से कम 154 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना वार्षिक अनुष्ठान कार्यक्रम ‘कलियाट्टम’ के दौरान हुई, जिसे ‘थेय्यम’ के नाम से भी जाना जाता है। इस अनुष्ठान कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए थे।

About News Desk (P)

Check Also

अजित पवार ने नवाब मलिक को बनाया प्रत्याशी, गठबंधन में गतिरोध के बावजूद घोषित किया उम्मीदवार

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी अजित गुट की तरफ से नवाब मलिक को ...