Breaking News

सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज जाएंगे बलिया, करेगे ये काम

माजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 27 मई को यानि आज बलिया में आ रहे हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार अब सपा प्रमुख दोपहर बाद एक बजकर 40 मिनट पर पकड़ी क्षेत्र के धड़सरा गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे।

इससे पहले अखिलेश यादव को 20 मई को बलिया दौरे पर आना था। हालांकि उनकी ताई के अचानक निधन के कारण उन्हें दौरा रद्द करना पड़ा था। बता दें कि अखिलेश यादव की ताई और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की दादी समंद्रा देवी (उम्र 84 वर्ष) का निधन 20 मई को हुआ था। उस समय बलिया दौरे पर निकलने को तैयार अखिलेश यादव को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सूचना मिलते ही सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। इसके बाद अखिलेश ताई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई पहुंचे थे।

वहां से छात्रनेता स्व. हेमंत यादव को श्रद्धांजलि देंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे। यहां से दो बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर ढाई बजे रसड़ा क्षेत्र के खड़सरा अजीजपुर गांव पहुंचेंगे। यहां पूर्व सीएम समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि के पिता को श्रद्धांजलि देंगे। यहां वे तीन बजे तक रहेंगे।

About News Room lko

Check Also

जयपुर से कानपुर रही शताब्दी ट्रेवल्स की बस औरैया में पलटी, घायलों को सैफई किया रेफर

• ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर बस पलटी, लगभग 20 सवारियां हुई घायल औरैया में ...