Breaking News

फिरोज़ गाँधी कालेज में नौ दिवसीय अनुगम कार्यक्रम का हुआ समापन

रायबरेली। फिरोज गाँधी इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित 9 दिवसीय अनुगम कार्यक्रम का समापन संस्था के निदेशक डा. आरपी शर्मा एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका डा.अमिता खुबेले द्वारा किया गया। इस अवसर पर निदेशक ने छात्रों को मानवीय मूल्यों के साथ समाज में योगदान देने वाला उत्कृष्ठ अभियन्ता बनने को कहा।

अनुगम कार्यक्रम की अध्यक्ष डा. मल्लिका त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया तथा डा.एसएल मौर्या ने पूरे कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डा.अमिता खुबेले ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में लक्ष्य के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए क्योंकि तभी आपकी सफलता सम्भव है। अनुगम कार्यक्रम के समन्वयक राजीव वर्मा ने सभा का संचालन किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन नौ दिनों में छात्रों को मानव मूल्यों के बारे में, विभागों के बारे में, संस्थान के बारे में, प्लेसमेंट के बारे में बालिका सुरक्षा, यातायात नियम, प्रकृति एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी के बारे में बताया गया। मानव मूल्यों के बारे में छात्रों से विस्तार से परिचर्चा मोहित श्रीवास्तव,राकेश बाजपेई,राजीव वर्मा, शिशिर कौशल,यशा शुुक्ला आदि द्वारा की गई। इस अवसर पर छात्रों के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन, क्रिएटिव आर्ट, शो यौर टेलेन्ट,गायन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनल सिंह ई.सी., द्वितीय स्थान उमे समीरा सीएस तथा तृतीय स्थान मेहेविश फातिमा एई एवं अक्षिता सिंह ईसी, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरभ कुशवाहा एमई, द्वितीय स्थान सौरभ सिंह एमई तथा तृतीय स्थान अरुनेन्द्र सिंह सीएस, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमन्त शर्मा, द्वितीय स्थान सोनल सिंह ई.सी. तथा तृतीय स्थान अंशिका सिंह सी.एस., क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षिता सिंह ई.सी., द्वितीय स्थान सोनल सिंह ई.सी. तथा तृतीय स्थान मेहेविश फातिमा ए.ई., शो यौर टेलेन्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनल सिंह ई.सी., द्वितीय स्थान मृत्युन्जय सिंह एम.ई. तथा तृतीय स्थान आराध्या सिंह ई.सी. एवं एकल गायन में प्रथम पुरुस्कार सौरभ कुशवाहा ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

समापन सभा के अवसर पर राकेश कुमार मिश्रा, विनोद बाजपेई ,मोहित श्रीवास्तव, राकेश बाजपेई, विजय मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, शिशिर कौशल, डा.शिल्पी रिषी श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव सहित नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...