यूपी के बरेली जिले में समाजवादी पार्टी के बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने युवक को कार्यालय में बंधक बनाकर मारपीट की। आरोप है कि चाकू से प्रहार कर युवक को घायल कर दिया।
जान बचाकर भाग रहे युवक पर रिवॉल्वर से फायर भी किए। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर विधायक समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मायावती ने दिया ये बड़ा बयान, कहा अतीक अहमद को समाजवादी पार्टी का..
आरोप है कि विधायक समेत चारों आरोपियों ने उनके साले को बंधक बनाकर मारपीट की। आसिम नहीं लौटा तो वह विधायक के कार्यालय पहुंचे। वहां उनसे भी मारपीट की गई। किसी तरह वह साले को छुड़ाकर भागे तो उन पर रिवॉल्वर से फायर किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिंगौथी निवासी अनीस अहमद का कहना है कि शनिवार सुबह जमीन को लेकर भाइयों से विवाद हो गया था। इस पर हथियारों से लैस उसके भाई रफीक, रहीस और भतीजे ने मारपीट की। उनकी पत्नी साजिया से भी मारपीट की गई।
वे दोनों घायल हो गए। अनीस का आरोप है कि रविवार को अपराह्न तीन बजे बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने समझौते के बहाने उन्हें कार्यालय पर बुलाया। इस पर शाहगढ़ निवासी उनके साले आसिम भी विधायक के कार्यालय पहुंचे। वहां विधायक के साथ ही दूसरे पक्ष के तीनों आरोपी भी मौजूद थे।