कोरोनाकाल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों और गरीबो के मसीहा बनकर उभरे। इस मुश्किल घड़ी में उन्हें दिल खोलकर हर किसी की दिल खोलकर साहयता की। सोनू सूद की मदद का यह सिलसिला अभी भी जारी है। सोनू सूद के इस नेक काम की चर्चा ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी हो रही है।
वही अब एयरलाइंस स्पाइसजेट ने स्पेशल तरीके से सोनू सूद के नेक कामों के लिए उन्हें सम्मानित किया है। दरअसल स्पाइस जेट ने सोनू सूद के काम के लिए उन्हें सेल्यूट करते हुए अपनी कंपनी के स्पाइजेट बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर लगाई है।
इस तस्वीर के साथ सोनू के लिए एक खास पंक्ति भी लिख गई है। इसके साथ लिखा है, ‘ए सैल्यूट टू द सेविअर सोनू सूद।’ वही सोनू सूद अपनी इस नई ‘उड़ान’ को लेकर काफी खुश है।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होनें इस बारे में बात करते हुए कहा, ये मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। इससे मुझे याद आया कि जब मैं पहली दफा मुंबई आया था तो मैं एक अनारक्षित टिकट के जरिए यहां पहुंचा था। अब जब स्पाइस जेट ने मुझे ये सम्मान दिया है तो मैं बेहद भावुक हो रहा हूं और साथ ही मुझे बेहद गर्व का एहसास भी हो रहा हूं। मैं अपनी इस खुशी को लफ्जों में बयां नहीं कर सकता हूं।
गौरतलब है कि सोनू सूद ने महामारी के दौरान न सिर्फ देश भर में फंसे लाखों गरीब लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी बल्कि उज्बेकिस्तान, रूस, अल्माति, किर्गिस्तान जैसे दुनिया भर की तमाम जगहों पर फंसे भारतीय छात्रों को भी देश में लौटने में मदद की थी।