क्या कभी आपने पालक चटनी बनाकर खाई है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए पालक चटनी बनाने की #रेसिपी लेकर आए हैं। पालक चटनी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होता है। इसको आप लंच में रोटी या पराठे के साथ कुछ ही मिनटों में बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं बनाने की विधि-
पालक चटनी बनाने की आवश्यक सामग्री-
- पालक के पत्ते 1 कप कटे हुए
- तिल चार-पांच चम्मच
- हरी मिर्च 2
- लहसुन की कली 3
- गुड़ पाउडर आधा बड़ा चम्मच
- इमली का पेस्ट 1 बड़ा चम्मच
- जीरा एक चौथाई छोटा चम्मच
- मेथी के बीज एक चौथाई छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर एक चौथाई छोटा चम्मच
- तेल 2 चम्मच
- स्वाद अनुसार नमक
- हल्दी पाउडर एक चौथाई छोटा चम्मच
तड़का के लिए
- तेल 1 छोटा चम्मच
- जीरा एक चौथाई छोटा चम्मच
- सरसों के दाने
- लाल मिर्च 1 साबुत
- हींग चुटकी भर
- पालक चटनी बनाने के लिए आप सबसे पहले #पालक के पत्तों को धो लें।
- फिर आप इनको बारीक काट कर एक तरफ रख दें।
- इसके बाद आप एक कढ़ाई में तिल को डालकर सूखा भून कर निकाल लें।
- फिर आप इसमें जीरा और मेथी दाना को भी कढ़ाई में सूखा भूनकर निकाल लें।
- इसके बाद आप कढ़ाई एक चम्मच तेल डालकर गर्म कर लें।
- फिर आप इसमें हरी मिर्च को डालें और भून कर निकाल लें।
- इसके बाद आप इसी में एक और चम्मच तेल और डालकर गर्म कर लें।फिर आप इसमें कटे हुए पालक के पत्ते डालें और
- करीब 4 से 5 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं।
- इसके बाद आप एक मिक्सर जार में तिल, तली हुई हरी मिर्च, लहसुन की कलियां और गुड़ पाउडर डालें।
- इसके साथ ही आप इसमें धनिया पाउडर, भुनी हुई मेथी और जीरा, हल्दी पाउडर और नमक डालें।
- फिर आप इन सारी को एक साथ दरदरा पीसकर पाउडर बना लें।
- इसके बाद आप इस तिल के पाउडर में भीगी हुई इमली को पानी भी मिला लें।
- फिर आप मिक्सर जार में पकी हुई पालक की पत्तियां डालें और पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें।
- इसके बाद आप इसको तिल और इमली के पानी के मिक्चर के साथ डालकर मिला दें।
- फिर आप कढ़ाई में एक बार और तेल डालकर गर्म कर लें।
- इसके बाद आप इसमें तेल, राई, जीरा, लाल मिर्च और हींग डालकर तड़काएं।
- अब आपकी हेल्दी पालक की चटनी बनाकर तैयार कर हो चुकी है।