तीन बार के विजेता मुंबई इंडियंस का मंगलवार को चेन्नई में होने वाले आईपीएल 2019 के क्वालीफायर 1 Qualifier 1 में मुकाबला तीन बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
Feni को लेकर केन्द्र और ममता सरकार में तूफान
Qualifier 1 में
मुंबई इंडियंस ने रविवार को अपने घरेलू मैदान पर अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को पराजित किया जिससे वह Qualifier 1 क्वालीफायर 1 में पहुंच गई। मुंबई, चेन्नई और दिल्ली के 18-18 अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रनरेट मुंबई पहले और चेन्नई (0.131) दूसरे स्थान पर रहा। दिल्ली कैपिटल्स को कमजोर नेट रनरेट (0.044) के कारण तीसरा स्थान मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद को अपने अंतिम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के हाथों हार मिली थी, इसके बावजूद वह 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा। सनराइजर्स के अलावा केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के भी 12-12 अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रनरेट (0.577) के कारण सनराइजर्स चौथे स्थान पर रहा।
आईपीएल प्लेऑफ मैचों का कार्यक्रम
क्वालीफायर-1 : 7 मई : मुंबई इंडियंस वि. चेन्नई सुपर किंग्स (चेन्नई)
एलिमिनेटर : 8 मई : दिल्ली कैपिटल्स वि. सनराइजर्स हैदराबाद (विशाखापत्तनम)
क्वालीफायर-2 : 10 मई : 7 मई की पराजित टीम वि. 8 मई की विजेता टीम (विशाखापत्तनम)
फाइनल : 12 मई : क्वालीफायर-1 की विजेता टीम वि. क्वालीफायर-2 की विजेता टीम (हैदराबाद)
महागठबंधन का रिश्ता दिल का रिश्ता, टूटेगा नहीं : अखिलेश