Breaking News

एसएस चिल्ड्रन एकेडमी बास्केटबाल चैंपियन

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरस्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप की एसएस चिल्ड्रन एकेडमी, मुरादाबाद विजेता रही। आरएसडी एकेडमी, मुरादाबाद सेकेंड जबकि सेंट पॉल एकेडमी, मुरादाबाद थर्ड स्थान पर रही।

पिथाैरागढ़ से फरार दो सगे भाइयों को STF ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, की थी करोड़ों की ठगी

चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला एसएस चिल्ड्रन एकेडमी, मुरादाबाद और आरएसडी एकेडमी, मुरादाबाद के बीच हुआ। मुकाबले में एसएस चिल्ड्रन एकेडमी ने आरएसडी एकेडमी को 89-74 बास्केट से मात देकर चैंपियन ट्राफी अपने नाम की। एसएस एकेडमी की ओर से प्लेयर आदित्य ने सर्वाधिक 29 बास्केट करके टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एसएस चिल्ड्रन एकेडमी बास्केटबाल चैंपियन

नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो एसपी सुभाषिनी ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीम एसएस चिल्ड्रन एकेडमी को विजेता ट्राफी और आरएसडी एकेडमी को उपविजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रतिभागियों को मेडल्स और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुेशन के प्रिंसिपल प्रो मनु मिश्रा की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

Please watch this video also

नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो एसपी सुभाषिनी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, सफलता के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। हमें अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए।

एसएस चिल्ड्रन एकेडमी और आरएसडी एकेडमी के मुकाबले के पहले सेट में 21-12 से आरएसडी, दूसरे सेट में 22-24 से एसएस, तीसरे सेट में 23-14 से आरएसडी और चौथे सेट में 23-24 बास्केट से एसएस एकेडमी की टीम आगे रही। अंततः एसएस चिल्ड्रन एकेडमी 89-74 से विजेता रही।

समापन समारोह के दौरान फैकल्टीज़ उनमेश उथासैनी, तौहिद अख्तर, मुकेश कुमार, शैलेन्द्र चौहान के संग-संग एसएस चिल्ड्रन एकेडमी की कोच आराध्या ठाकुर, कप्तान रियान प्रजापति, आरएसडी के कोच मोहित चौधरी, कप्तान आदित्य सिंह और बीपीएस, बीपीएड और एमपीएड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उल्लेखनीय है, टीएमयू इंटर स्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप में मंडल की 20 टीमों ने भाग लिया।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...