Breaking News

Metro : जल्द ही बंद हो सकते हैं सभी टिकट काउंटर

दिल्ली मेट्रो। राजधानी दिल्ली के सभी Metro Stations के टिकट काउंटर जल्द ही बंद हो सकते है। जानकारी के मुताबिक केवल उन्ही स्टेशनों पर टिकट काउंटर मिलेंगे जहाँ पर रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल इंटरलिंक हैं।

काउंटरलेस होगा delhi Metro

आने वाले समय में देश की राजधानी के सभी Metro मेट्रो स्टेशन के सभी टिकेट काउंटर बंद कर स्टेशन को काउंटरलेस किया जायेगा। दिल्ली मेट्रो सभी काउंटर को हटा कर स्टेशनों पर टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएमआरसी ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

  • दिल्ली के 118 स्टेशनों पर मौजूद टोकन काउंटर्स को 519 टीवीएम में बदलने का काम पूरा हो चुका है।
  • दिल्ली मेट्रो के वर्तमान में 183 स्टेशन हैं और फेज 3 के निर्माण के साथ स्टेशनों की संख्या 227 हो जाएगी।

काउंटरलेस बनेगा मेट्रो का हर स्टेशन

डीएमआरसी ने मुताबिक जल्द से जल्द सभी स्टेशन को काउंटरलेस कर यात्रियों को भी आधुनिक चीजों से जोड़ा जायेगा। साथ ही भविष्य में बनने वाले हर स्टेशन को काउंटरलेस ही बनाया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें – IPL 11 : रॉयल्स पर भारी पड़े सुपर किंग्स

About Samar Saleel

Check Also

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की 91वीं आम परिषद की बैठक में अमित शाह ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव

• केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र ...