Breaking News

आकाशवाणी : RJ Aditya ने गोल्डेन पोएट्री का किया शुभारम्भ

लालगंज(रायबरेली)। क्षेत्र के चांदा गांव मे एक साहित्यिक चैनल गोल्डेन पोएट्री यूट्यूब चैनल का शुभारम्भ किया गया। जिसका शुभारम्भ आकाश वाणी के आर.जे आदित्य (RJ Aditya) लिप्टन ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ।

गोल्डेन पोएट्री सराहनीय पहल

क्षेत्र के इस चैनल का उद्देश्य साहित्य को बढावा देना व उन कवियों को आगे बढाने का है जो ज्यादा प्रचिलित नही है पर कविताओं मे बेजोड़ दम है। कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आकाशवाणी के आदित्य लिप्टन ने कहा कि गोल्डेन पोएट्री की ये सराहनीय पहल है।

गोल्डेन पोएट्री पर प्रसारित होने वाली कुछ बेहतरीन रचनाओं का प्रसारण आकाशवाणी रायबरेली से कराने की पूरी कोशिस करूंगा। हम इसके लिए गोल्डेन पोएट्री से संपर्क करते रहेंगे और यहां के कवियों को मौका देते रहेंगे।

इस मौके पर उपस्थित आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि गोल्डेन पोएट्री ने जो पहल की है,ये आगे चलकर मिल का पत्थर साबित होगा। मैं हमेशा साथ हूं। इसके साथ ही चंद्रप्रकाश पाण्डेय, डा. विनय भदौरिया, कवि अंजनी सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में मौजूद गोविंद गजब, शैलेश प्रताप सिंह, विनय भदौरिया, रूद्र प्रताप तेजस, उत्कर्ष उत्तम, राजकरन सिंह, अमरेश, सौरभ शुक्ला, अभिषेक अंकुर आदि ने काव्य पाठ किया।

इस मौके पर शैलेश सिंह, कैलाश बाजपेयी, चित्रकार गब्बर, विपिन शनि यादव, एसके मनमौजी, राममिलन शर्मा, सुद्धु गुप्ता, विकट, गुलाब, शिवप्रकाश सोनी, सुदर्शन मास्टर, मयंक मिश्रा आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...