Breaking News

टी-20 मैच से पहले जरूर जानें आज का Traffic diversion

लखनऊ। पिछले 25 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद आज लखनऊ यानी कि नवाबों की नगरी में भारत व वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैच होना है। इस दौरान आज शहर के ट्रैफिक में काफी परिवर्तन किये गए है। अगर आप लखनऊ के रोड पर निकलने वाले हैं तो आज आपके लिए शहर में किये गए Traffic diversion को जानना बहुत ही ज़रूरी है।

Traffic diversion सुबह 6 बजे से मैच की समाप्ति तक

इकाना स्टेडियम में भारत व वेस्टइंडीज की टीमों के बीच 6 नवंबर को होने वाले टी-20 मैच को लेकर शहर के ट्रैफिक में परिवर्तन किया गया है। यह डायवर्जन सुबह 6 बजे से मैच की समाप्ति तक रहेगा।

इधर नहीं जा सकेंगे
  • कानपुर से आने वाले भारी वाहनों को जुनाबगंज मोड़ थाना बंथरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ, इकाना स्टेडियम अहिमामऊ की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
  • शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुये अहिमामऊ, इकाना स्टेडियम, कमता शहीद पथ गोमतीनगर की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • बुद्वेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नहीं जाएंगे।
  • रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्वा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ की ओर नहीं आएंगे।
  • सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नहीं आएंगे।
  • कमता शहीद पथ तिराहा फैजाबाद रोड से भारी वाहन शहीद पथ, इकाना स्टेडियम, अहिमामऊ की ओर नहीं जाएंगे।
  • फैजाबाद/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीदपथ की ओर नहीं जाएंगे।
  • सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआईएम तिराहे से शहर एवं रिंग रोड, पॉलीटेक्निक कमता चिनहट की ओर नहीं आएंगे।
  • हरदोई की ओर से आने वाले वाहन दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहा से शहर की ओर नहीं आएंगे।
  • शहीद पथ इकाना स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से इकाना स्टेडियम नीचे की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा।
  • 200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे से इकाना स्टेडियम की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा।
  • अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से बाये इकाना स्टेडियम की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा।
  • अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से सर्विस रोड डायल 100 की ओर 200 शैय्या अस्पताल, इकाना स्टेडियम की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा।
  • पार्थ (निकट इकाना स्टेडियम) चौराहा से पास धारक वाहनों के अतिरिक्त कोई वाहन इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जाएगा।
  • इकाना स्टेडियम तिराहे से गेट नं। 1 व 2 की ओर बिना पास धारक वाहन के अतिरिक्त कोई वाहन नहीं जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...