Breaking News

भाजपा में gross criminalization : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि मौजूदा हालात से साबित होता है कि भाजपा एण्ड कम्पनी का (घोर अपराधीकरण) gross criminalization हो चुका है। मायावती ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों ख़ासकर उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान तथा महाराष्ट्र आदि में अपराध-नियन्त्रण और कानून-व्यवस्था के साथ-साथ विकास का बुरा हाल है।

सूबे में जंगलराज कायम

  • कासगंज में हुए उपद्रव का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा सूबे में जंगलराज है।
  • इसका ताजा उदाहरण कासगंज की घटना है जहां हिंसा की आग अभी तक नहीं बुझी।
  • बसपा इसकी कड़ी निन्दा के साथ-साथ दोषियों को सख्त सज़ा देने की माँग करती है।
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और उससे जुड़े अन्य संगठनों का अपराधीकरण हो जाने का ही दुष्परिणाम है यह।
  • देश में आज हर जगह हिंसा और अपराध की घोर अव्यवस्था कायम है।
  • अदालतें दोषियों को सजा नहीं दे पा रही हैं क्योंकि सरकारी गवाहों को भाजपा की सरकारें सुरक्षा नहीं दे पा रही हैं,उनकी खुलेआम हत्या हो रही हैं।
  • भाजपा नेताओं पर से मुकदमे वापस लेकर जंगलराज को सरकारी तौर पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
  • आज मनो लग रहा है कि देश की समूची न्याय व्यवस्था पटरी से उतर गयी है।

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...