आज घरेलु शेयर बाजार Share Market बढ़त के साथ खुला। दिन के शुरूआती दौर में ही सेंसेक्स 147 अंक मजबूत होकर 35307 के स्तर पर तथा निफ्टी 33 अंक मजबूत होकर 10773 के स्तर पर खुला।
अच्छी शुरुआत के बाद Share Market फिसला
दिन की शुरूआती उछाल के बाद भी Share Market अपनी तेजी को कायम रखने में नाकाम रहा और फिसल कर दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फिलहाल, सेंसेक्स 45 अंक मजबूती के साथ 35205 पर है जबकि निफ्टी 4 अंक मजबूती के साथ 10743 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 100 अंक तथा निफ्टी 28 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
- सबसे ज्यादा तेजी ऑटो शेयरों में देखने को मिली है जबकि पीएसयू बैंक, आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिला।
- कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, मारूति सुजुकी, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.41 फीसदी से 2.41 फीसदी तक तेजी आयी है।
- कारोबार में वेदांता लिमिटेड, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, एचयूएल और विप्रो के शेयरों में 0.93 फीसदी से 1.61 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें – Labour Day ; हम परों से नहीं, हौसलों से उड़ा करते हैं : विवेक जैन