औरैया। जिलाधिकारी महोदय व विधायक रमेश दिवाकर की उपस्थिति में पंचायती राज विभाग के ग्रामीण अंचलों में हॉट मिक्स द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बनाई जाने वाली 11 मार्गों का फीता काटकर शिलान्यास किया गया। सभी 11 मार्ग विकास खण्ड औरैया के अंतर्गत निर्मित किए जाने हैं। इन मार्गों के लिए शासन द्वारा 15 वें वित्त आयोग व पंचम राज्य वित्त आयोग के सापेक्ष प्राप्त अनुदान से कार्य कराए जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक द्वारा पंचायत राज विभाग से शुरू की गई हॉट मिक्स की सड़कों के ग्रामीण अंचलों से निर्मित कराए जाने की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण अंचलों में निर्मित कराए जाने वाली सड़कों की गुणवत्ता जहां सुदृढ़ होगी वहां औरैया का विकास होगा।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी पंचायत को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण कराए जाएं। माननीय विधायक द्वारा शिलान्यास किए जाने वाले विकासखंड औरैया के अंतर्गत सुंदरीपुर (स्कूल से) उदयपुर संपर्क मार्ग तक लेपन कार्य, नेपलापुर संपर्क मार्ग से ग्राम उदयपुर तक संपर्क मार्ग लेपन कार्य।, गाजीपुर रहटपुर्वा संपर्क मार्ग से ट्रांसफार्मर होते हुए आम के पेड़ तक लेपन कार्य, ग्राम पंचायत भरसेन पातेपुर संपर्क मार्ग (डामर से) कुम्हापुर डामर रोड तक लेपन कार्य, ग्राम पंचायत गंगदासपुर में मुकुट सिंह के मकान से सुंदरीपुर नेपलापुर डामर रोड तक लेपन कार्य, भरसेन की पुलिया से कखावतू सुंदरीपुर मार्ग से ग्राम शहबदिया जौरा बहादुर संपर्क मार्ग शहबदिया तक लेपन कार्य, माल्हेपुर से भरतपुर संपर्क मार्ग तक लेपन कार्य, सुंदरीपुर जौरा संपर्क मार्ग से कादलपुर गांव की ओर खड़ंजा लेपन कार्य, कखावतू सुंदरीपुर डामर रोड से ग्राम पंचायत पातेपुर प्राथमिक विद्यालय के आगे तक लेपन कार्य, सुंदरीपुर जौरा संपर्क मार्ग से ग्राम पंचायत गंगदासपुर तक लेपन कार्य, ग्राम माल्लेपुर संपर्क मार्ग से फरीदपुर संपर्क मार्ग पर लेपन कार्य शामिल है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर