Breaking News

रूहेलखण्ड क्षेत्र के इतिहास का राजभवन में सशक्त प्रस्तुतिकरण

उत्तर प्रदेश। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में महात्मा ज्योतिबाफूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन के लिए अपने पक्ष को समग्रता के साथ बेहतर तरीके से प्रस्तुत किए जाने की आवश्यकता है। तैयारियों के लिए गठित टीम के सभी क्राइटेरिया के सदस्य एवं ही जगह बैठकर एक साथ तैयारी करें, जिससे प्रस्तुतिकरण की सभी खामियों को दूर किया जा सके।

रूहेलखण्ड क्षेत्र के इतिहास का राजभवन में सशक्त प्रस्तुतिकरण

राज्यपाल ने लाइब्रेरी खोलने की समय-सीमा बढ़ाने, उसमें विविध गतिविधियों करवाने, विषय पुस्तकों के हिन्दी अनुवाद पुस्तकों को केन्द्र सरकार से क्रय करने और शोध ग्रन्थों केा शत्-प्रतिशत् शोध गंगा पर अपलोड करवाकर प्रस्तुतिकरण सशक्त करने को कहा।

उन्होंने विश्वविद्यालय में निर्मित ‘पांचाल संग्रहालय’ को प्रस्तुतिकरण में विशेष रूप से प्रदर्शित करने को कहा। संग्रहालय में रूहेलखण्ड क्षेत्र के इतिहास का सशक्त प्रस्तुतिकरण करें तथा स्कूली बच्चों को विशेष रूप से भ्रमण कराकर इतिहास की जानकारी भी दें

About reporter

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...