लखनऊ। बुधवार को राजधानी के महानगर थाने (Mahanagar Police Station) में छात्र-पुलिस-अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (Student-Police-Experiential Learning Program) शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में लखनऊ के पांच थानों महानगर थाना, अलीगंज थाना, हसनगंज थाना, केसरबाग थाना तथा जानकीपुरम थाना के पुलिस कर्मी तथा विद्यार्थी शामिल हुए।
अयोध्या में रंगभरी एकदशी, होलिकोत्सव व रमजान को लेकर प्रशानिक टीमें हुईं सक्रिय
छात्र-पुलिस-अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को पुलिस कार्य प्रणाली कानूनी जागरूकता के बारे पुलिस द्वारा व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराया गया। इस अवसर पर महानगर थाने में SPEL प्रोग्राम के NSS नोडल तथा एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉक्टर आनंद बल्लभ जोशी NSS स्वयंसेवकों के साथ उपस्थित रहे।
International Women’s Week: Navyug Kanya Mahavidyalaya में वृहत योगाभ्यास शिविर आयोजित
इस अवसर पर महानगर थाने के SSI गजेंद्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों को पुलिस कार्यप्रणाली तथा कानूनी जागरूकता के बारे में बताया गया। SPEL 2.0 के लिए एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अमरेंद्र कुमार द्वारा एनएसएस स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी।