Breaking News

डीवाईआर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने नशामुक्त रहने का लिया संकल्प

लखनऊ/बीकेटी। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर द्वारा संचालित “नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के तहत शनिवार को धनपत यादव रानी पब्लिक स्कूल, अकोहरी में संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि आंदोलन के लखनऊ जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल (चेयरमैन आरआर ग्रुप) के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो महीने से बीकेटी में ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान एवं अभियान सहयोगी अभिषेक अवस्थी ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल/कॉलेज में जाकर शिक्षकों एवं बच्चों को निरंतर जागरूक कर रहे हैं।

रामपुर देवरई, महर्षि नगर, भिठौली, रुदही, नगर पंचायत बीकेटी की नई बस्ती, बड़ी बाजार, छोटी बाजार, नगर पंचायत इटौंजा, गुडम्बा, महिपतपुर, पहाड़पुर, मवई कलां, देवरई कलां, मामपुर बाना, मदारीपुर, भैंसामऊ व गाजीपुर इत्यादि स्थानों पर संकल्प सभा का आयोजन किया जा चुका है।

इसी कड़ी में शनिवार को ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने डीवाईआर पब्लिक स्कूल में बच्चों और शिक्षकों को नशे से जीवन पर्यंत दूर रहने का संकल्प कराया। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी दोस्ती एवं अपना परिवार नशा मुक्त रखने का वचन दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक देशराज यादव का विशेष योगदान रहा।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...