Breaking News

Students ने पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बांधे पानी के सकोरे

जन अभियान परिषद के सलाहकार एवं समाज सेवियों की ओर से आयोजित बीनागंज चाचौड़ा में Students ने प्रतिभाग लिया। जिसमें गर्मियों में पक्षियों और जानवरों की गर्मी से प्यास बुझाने के लिए पेड़ों में पानी के सकोरे बांधे गये। गर्मी के बढ़ने से अक्सर निरीह प्राणियों की मौत की खबरें सामने आती रही है। जिसे देखते हुए इस बार भीषण गर्मी से पहले ही परिषद ने निरीह प्राणियों की प्यास बुझाने के लिए पानी के सकोरे बांधे गये।

birds-students

  • जो प्यास से उनकी जान बचाने में काफी मददगार साबित होंगे।

Students ने सकोरे में पानी और दाना का प्रतिदिन डालने का लिया संकल्प

पेड़ों में बांधे गये सकोरे में दाना और पानी डालने के लिए समाजसेवी युवाओं और छात्र-छात्राओं ने प्रतिदिन डालने का संकल्प लिया। समाजसेवी छात्र-छात्राओं में रश्मी सेन, भावना साहू, हर्षा शर्मा, सीमा शर्मा, कालूराम सेन, प्रज्ञा शर्मा और प्रवीण आदि उपस्थित रही।

  • छात्र-छात्राओं ने दाना पानी की व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई का भी संकल्प लिया।

रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...