Breaking News

उप समिति ने किया सौ शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

औरैया। उत्तर प्रदेश विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की प्रथम उप समिति ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चिचोली स्थित जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने महिला विंग में जाकर गर्भवती महिलाओं से बातचीत की उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने डिलीवरी रजिस्टर, एंबुलेंस रजिस्टर, लेबर रजिस्टर आदि अभिलेख को चेक किया।

डिलीवरी रजिस्टर के चेकिंग के दौरान उन्होंने पाया कि जच्चा बच्चा को समय से पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए सीएमएस को चेतावनी दी कि जो गर्भवती महिला अपनी मर्जी से अस्पताल से डिस्चार्ज हो रही है उससे लिखित रूप से रजिस्टर पर अंकित किया जाए।

उन्होंने भविष्य में सभी अभिलेखों व सभी आवश्यक सुविधाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए अन्यथा संबंध के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ सफाई उचित रखने गर्भवती महिलाओं को सभी सुविधाएं देने एवं उनको मेन्यू के अनुसार खानपान उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार एसडीएम औरैया रमेश चंद यादव सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

 

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...