रायबरेली। जनपद में कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यह बातें आज Superintendent of Police पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरन हाल में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए नवागत पुलिस कप्तान सुनील कुमार सिंह ने कहीं।
ये भी पढ़ें :- राजा भैया : प्रदेश की राजनीति में कुंडा गढ़ेगा इतिहास!
Superintendent of Police ने कहा कि
नवागंतुक Superintendent of Police एसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य होगा। उन्होंने कहा कि जनता के बीच पुलिस का व्यवहार बेहतर होना चाहिए।
इसके लिए वह मातहतों को आवश्यक निर्देश भी देंगे। क्षेत्र की कानून व्यवस्था का शत प्रतिशत पालन कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। मालूम हो कि नवागत एसपी 1991 बैच के पीपीएस अधिकारी है, इनका मूल निवास सुल्तानपुर है। इसके पूर्व प्रयागराज में एसपी के पद पर कार्यरत थे।
रत्नेश मिश्रा