Breaking News

महाप्रबंधक बासुदेव पांडा द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना का औचक निरीक्षण

बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक बासुदेव पांडा (General Manager Basudev Panda) ने आज औचक निरीक्षण किया। कारखाना पहुंच कर विभिन्न शॉपों का भ्रमण करते हुए रेल इंजन उत्पादन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया।

👉काशी में हुये जी20 सम्मेलन में लगी थी ड्यूटी, स्वास्थ्य विभाग ने किया सम्मानित

महाप्रबंधक बासुदेव पांडा

लोको डिविजन के लोको फ्रेम शाप, लोको एसेंबली शाप, ट्रैक्शन एसेंबली शाप, ट्रक मशीन शाप का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान लोको उत्पादन संबंधी गतिविधियों को देखा तथा वर्तमान में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स जैसे लोको पायलट के औजार रखने हेतु लोको में टूल बाक्स का प्रावधान, लोको की सैंडिंड क्षमता को बड़ाने हेतु माडिफाइड सैंड बाक्स इत्यादि की प्रगति पर डिजाइन एवं शाप के अधिकारियों से चर्चा की।

महाप्रबंधक बासुदेव पांडा

👉आत्मविश्वास और सफलता की मिसाल बनी सीएचओ प्रिया मल्ल

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने कर्मशाला की विभिन्न गतिविधियों को देखा तथा शॉप की साफ-सफाई को विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, इले. पीपी राजू, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, डीजल आरआर प्रसाद, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय सहित अन्य संबंधित विभाग अधिकारीगण उपस्थित थे।

महाप्रबंधक बासुदेव पांडा

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय: एमबीए के 47 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का ऑफर

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रिक्रूटमेंट ...