रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल त्रिपुला में पैदल भारत भ्रमण करने वाले संत एवं योग, राजयोग, तथा ज्ञानयोग ग्रन्थों के रचनाकार स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिवस राट्रीय युवा दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने महान देशभक्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
छात्र दिग्विजय ने विवेकानन्द की अहम भूमिका निभाते हुए उनके सिद्धान्तों से छात्र-छात्रओं को परिचित कराया। छात्राओं में आकृति, अस्मिता, अंशिका व दिव्या ने अपने विचार व्यक्त किये तथा अध्यापक-अध्यापिकाओं में अतुल मिश्रा व रिचा श्रीवास्तव ने अपने अमूल्य भाव प्रस्तुत किये। इसी के साथ राकेश अवस्थी की अध्यक्षता में वाक्-प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने समस्त छात्र-छात्राओं को स्वामी जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सीएसदास मिश्र, मो. फैजान खान, रजनी श्रीवास्तव, राकेश अवस्थी, अवधेश शर्मा, रामदेव, शाहीन खान, रामकिशोर, शिवकरन पाल, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा