Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में सफाई कर्मी की मौत

औरैया। जनपद के फफूंद इलाके में एक सफाई कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया है।जानकारी के अनुसार फफूंद क्षेत्र के गांव सेऊपुर निवासी पूरन बाल्मीकि (34) अछल्दा क्षेत्र के गांव शिवपुर शिवपुर में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था।

बुधवार की शाम वह अपनी ड्यूटी कर घर वापस आया और थोड़ी ही देर बाद अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। हालत बिगड़ते देख परिजन उसे सीएचसी अछल्दा ले गये जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी। सफाई कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उसकी पत्नी मालती देवी बेसुध हो गयी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो बच्चे पुत्री नैंसी (5) व पुत्र निखिल (3) हैं।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

उपद्रव में शामिल 50 पर आरोप तय, अब शुरू होगा ट्रायल, पुलिस 80 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार

चंदौसी :  संभल हिंसा के 50 उपद्रवियों पर न्यायालय में आरोप तय हो गए हैं। ...