बिहार के भागलपुर जिले में Vikramshila Festival आज से प्रारंभ हो गया है। महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया।
भागलपुर में Vikramshila Festival …
बिहार सरकार के जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान एवं जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उल्लेखनीय है कि प्राचीन भारत के शिक्षा केंद्रों में से एक विक्रमशिला महाविहार के विश्वविख्यात ख्याति, पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्ता को देखते हुए राज्य सरकार द्बारा हर वर्ष विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
उद्घाटन पश्चात मौजूद वक्ताओं ने विक्रमशिला महाविहार के प्राचीन एवं ऐतिहासिक विरासत की महत्ता पर प्रकाश डाला।
भागल में हो रहे इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर की पाश्र्व गायिका, हास्य कलाकार समेत राज्य एवं विभिन्न जिलों के कलाकारों के द्बारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।