Breaking News

Tamilnadu: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत, चार घायल

तमिलनाडु। कुड्डालोर स्थित कटुमन्नारकोली के कुरुंगुडी गांव में एक पटाखे की फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। इस घटना में फैक्ट्री मालिक की भी मौत हो गई है।

कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक एम श्री अभिनव ने जानकारी देते हुए बताया कि ये पटाखा फैक्ट्री तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर कुड्डालोर में है। फैक्टरी के पास वैध लाइसेंस है। हादसे में मरे गए सभी लोग यहां काम करने वाले ही हैं। इस बात की जांच चल रही है कि क्या वे केवल अनुमति प्राप्त विस्फोटकों का उपयोग कर रहे थे। विस्फोट में मरने वाले सात लोगों में पांच महिलाएं हैं। इस भीषण धमाके का वजह से इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

शुक्रवार सुबह पटाखा फैक्ट्री में आग लगी और फिर जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की माने तो हादसे में मारे गए लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन ने जीती बास्केटबॉल चैम्पियनशिप

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर एक्सटेशन कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल के तत्वावधान में दो ...