Breaking News

Thikka Reddy : अपने ही सुरक्षा गार्ड की गोली से घायल हुए TDP उम्मीदवार

कुरनूल। आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार के दाैरान हुए विवाद में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) उम्मीदवार तिका रेड्डी (Thikka Reddy) और एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए। तिका रेड्डी अपने चुनावी प्रचार के दौरान कग्गल्लू गांव पहुंचे थे।

पार्टी का झंडा फहराने को लेकर हुआ विवाद

इस दाैरान उनके समर्थक पार्टी का झंडा फहरा रहे थे, जिसका वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता और मौजूदा विधायक बालनागी रेड्डी ने विराेध किया। उन्होंने टीडीपी नेता और उनके अनुयायियों को रोकने की कोशिश की।

रेड्डी के सुरक्षा गार्ड ने हवाई फायर

इस बात को लेकर दोनों दलों के समर्थकों के बीच झड़प होने लगी तभी टीडीपी उम्मीदवार तिका रेड्डी के सुरक्षा गार्ड ने हवाई फायर करना शुरू कर दिया। जिसकी चपेट में आने से तिका रेड्डी और एक अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव 11 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के साथ

घटना के बाद से कग्गल्लू गांव में तनाव व्याप्त है। गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मालूम हो आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव 11 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के साथ ही होने हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...