लखनऊ। इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रगति ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आई केयर इण्डिया के अंकुरम कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित सरकारी प्राथमिक विद्यालय निराला नगर में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह मनाया। जिसमें पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन और बच्चो द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना से की गई। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि इन्दु सुभाष ,इनर व्हील प्रगति की अध्यक्षा मधुरिमा बाजपेयी एवं आई केयर इण्डिया के मिशन लीडर अनूप गुप्ता के द्वारा आठ सरकारी माध्यमिक विद्यालय के आठ शिक्षकों को उनके कर्मठ कार्य और कर्तव्य निष्ठा के लिए नेशनल बिल्डर वार्ड से स्मृति चिन्ह सर्टिफिकेट और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। अंकित, आकाश, प्रिया, रेशमा, रहनुमा, फरहान आदि ने गीत और डान्स प्रस्तुत किये। प्रियांशु और सूरज ने कविता सुना कर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। वहीं दूसरी ओर बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं जैसे विषयों पर अंकुर, लक्ष्मी, आरती, निशा, सूरज, आदि के अभिनय और सीख ने लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। साथ ही साथ आई केयर इण्डिया और इनर व्हील प्रगति ने उन सभी बच्चों को अलग-अलग गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार और सर्टिफिकेट भी दिये गये। साथ ही स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत आर्ट और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी बच्चो द्वारा कराई गई.. सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अंत में इनर व्हील प्रगति द्वारा बच्चों को कॉपी, पेन्सिल, रबड़ तथा टॉफी- बिस्किट भी वितरित किया गया। इनर व्हील प्रगति की अध्यक्ष मधुरिमा बाजपेई ने आई केयर इण्डिया के चेयरमैन अनूप गुप्ता और यू पी त्रिपाठी को उनकेसहयोग और साथ के लिए आभार संग धन्यवाद व्यक्त किया द्यमुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि ने संस्था के कार्यो की सराहना की.. और बच्चो को शुभकामनाएं दी… कार्यक्रम मे इनर व्हील प्रगति की अन्तरा हावर्ड,गरिमा वर्मा, निधि गुप्ता, कामिनी सावंतऔर अन्य सदस्य मौजूद थे।