Breaking News

लुआक्टा चुनाव परिणाम : चौथी बार डॉ. मनोज पांडेय और अंशु केडिया पर शिक्षकों का विश्वास

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ लुआक्टा चुनाव में डॉ. मनोज पांडेय लगातार चौथी बार संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. इसी प्रकार महामन्त्री अंशु केडिया को भी सफ़लता मिली है। इनके सहयोगी डॉ. तिर्मल सिंह ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. संयुक्त सचिव के पद पर डॉ. मोहसिन रजा व डॉ. मुकेश मिश्रा निर्वाचित हुए।

निर्वाचन अधिकारी डॉ. अयोध्या प्रसाद वर्मा ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. कीर्ति प्रकाश तिवारी, कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में डॉ. महोम्मद हबीब व वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के रूप में डॉ. संजय कुमार चौहान निर्वाचित घोषित किए गए। इसके साथ ही जिलों में सीतापुर में डॉ. सुमित सिंह जिला अध्यक्ष व जिला संयुक्त मंत्री पद पर जय प्रकाश निर्वाचित हुए।

यह पहला चुनाव रहा जिसमें लविवि से नए जुड़े चार जिलों रायबरेली, सीतापुर, हरदोई व लखीमपुर खीरी के भी शिक्षकों ने मतदान किया। इन जिलों में जिला कार्यकारिणी का अलग से गठन कियाy गया।

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...