• बेहोसी की हालत में ले गए अस्पताल जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित किया, तीन छोटे बच्चों से छिना मां का आँचल
औरैया/अयाना। थाना क्षेत्र के सडरापुर में बुद्धवार रात को शौच क्रिया के लिए गयी युवती अचानक से बेहोश हो गयी। साथ गयी बच्ची की जानकारी पर परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सडरापुर निवासी चंदन बाबू निषाद ने बताया कि वह स्वयं के दो ट्रकों का संचालन करता है। उसकी शादी मई 2014 में जालौन जिले के थाना रामपुरा क्षेत्र कंजौसा निवासी उजागर सिंह की बेटी शशि(28) के साथ हुई थी। बुद्धवार रात को पत्नी बड़ी बेटी गौरी(06) के साथ खेतों पर शौच क्रिया के लिए ले गयी थी। वहां पर पत्नी अचानक से बेहोश हो गयी। बेटी गौरी ने घर आकर शशि के बेहोश होने की जानकारी दी।
परिजन उसे आनन फानन में निजी डॉक्टर के पास ले गए। इसके बाद वहां से सीएचसी अयाना लेकर गए। जहाँ डॉक्टर संजीव कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध होने पर सीएचसी अधीक्षक सुनील शर्मा ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी एसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि मृतिका के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों से दूर हुआ मां का आंचल
शशि की मौत से परिवार में मातम छा गया वहीं। मृतिका के बच्चे गौरी(06), मंदी(04), अनिरुद्ध(02) से बचपन में मां का आंचल दूर हो गया। बच्चे बार बार पिता चंदन बाबू से बार बार मां के बारे में पूछते नजर आए।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन