Breaking News

सुपर ओवर में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, पहली बार न्यूजीलैंड में जीती टी20 सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड ने 19वें ओवर तक 171 रन बना लिए थे और उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. मैच का आखिरी ओवर मोहम्मद शमी फेंकने आए थे और उन्होंने न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बनाने दिए.

न्यूजीलैंड आखिरी ओवर में 8 रन बनाने में ही सफल हो पाई और मुकाबला टाई हुआ. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 6 गेंदों पर 17 रन बनाए फिर रोहित शर्मा की पारी के दम पर टीम इंडिया ने यह मुकाबला अपने नाम किया.

सुपर ओवर का हाल

न्यूजीलैंड के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल आए थे. जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की. इन दोनों ने बुमराह के ओवर में एक छक्के और दो चौके की मदद से कुल 17 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य दिया.

भारत के लिए सुपर ओवर में रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए जबकि टिम साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए गेंद संभाली. भारत ने शुरूआत के चार गेंदों पर आठ रन बनाए और आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए उसे 10 रन चाहिए थे. ऐसे में रोहित शर्मा ने पांचवी गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने पारी की शुरूआत की और टीम को तेज शुरूआत दिलाई. हालांकि जडेजा ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर टीम इंडिया को वापसी कराई. लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए केन विलियमसन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. विलियमसन ने 48 गेंदों पर95 रनों की पारी खेली. हालांकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया. केन जब खेल रहे थे तब लग रहा था कि टीम इंडिया यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी लेकिन मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में पूरा मैच पलट गया. शमी ने आखिरी ओवर में विलियमसन को पलेवियन की राह दिखाकर मैच को टाई करावाने में अहम भूमिका निभाई.

भारत की पारी

भारत के लिए इस मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की. रोहित शर्मा जो अभी तक न्यूजीलैंड में अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने इस मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर 65रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान विराट कोहली ने 27 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया आज तक न्यूजीलैंड में कोई भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया था जबकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में उसने जीत दर्ज की वहीं अब सीरीज के तीसरे मुकाबले में उसने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड में कोई टी20 सीरीज जीती है.

भारत की पारी

भारत के लिए इस मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की. रोहित शर्मा जो अभी तक न्यूजीलैंड में अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने इस मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर 65रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान विराट कोहली ने 27 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया आज तक न्यूजीलैंड में कोई भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया था जबकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में उसने जीत दर्ज की वहीं अब सीरीज के तीसरे मुकाबले में उसने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड में कोई टी20 सीरीज जीती है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...