Breaking News

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, राहुल आउट, शुभमन को मौका

युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल दो अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली गांधी-मंडेला सीरीज़ के लिये भारतीय टेस्ट टीम में नया चेहरा होंगे जबकि ओपनर लोकेश राहुल को तीन टेस्टों की इस सीरीज़ के लिये भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम दो अक्टूबर से तीन टेस्टों की सीरीज़ खेलने उतरेगी जिसका पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारत ने वेस्टइंडीज़ में दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीती थी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने नयी दिल्ली में गुरूवार को गांधी-मंडेला सीरीज़ के लिये तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ और उससे पूर्व होने वाले अभ्यास मैच के लिये टीम घोषित की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली समिति ने 26 सितंबर से विजियानगरम में खेले जाने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिये भी अपनी बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम घोषित की है जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्टों की सीरीज़ का पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर तक विशाखापत्तनम में, दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर तक पुणे में और तीसरा टेस्ट 19 से 23 अक्टूबर तक रांची में खेला जाएगा।

तीन टेस्टों की सीरीज़ के लिए टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे(उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत(विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।

बोर्ड एकादश टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, सिद्धेश लाड, केएस भारत(विकेटकीपर), जलज सक्सेना, धर्मेंद्रसिन्ह जडेजा, आवेश खान, ईशान पोरेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बहेड़ी पालिकाध्यक्ष ने पिंक बूथ पर डाला वोट, पीलीभीत में रूस की महिला ने भी किया मतदान

पीलीभीत :  पीलीभीत-बहेड़ी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है। इसे ...