Breaking News

टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मुलाकात, रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया की संसद में हुआ शानदार स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। टीम इंडिया मेजबान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात दी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की।

अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के चुलबुले अंदाज पर किया जोरदार कमेंट

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 30 नवंबर से प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय गुलाबी गेंद (डे-नाइट टेस्ट) प्रैक्टिस मैच से पहले 28 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्वागत समारोह में मेजबानी की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया। अल्बनीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की प्रशंसा की।

रोहित ने संसद में दिया भाषण

इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की संसद को भी संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डाला जिसमें क्रिकेट के प्रति उनका साझा प्रेम भी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने की चुनौती पसंद है और वे इस देश और यहां की संस्कृति को जानने का लुत्फ उठाते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती है और रोहित ने कहा कि टीम उस सफलता को आगे बढ़ाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और भारतीय प्रशंसकों का मनोरंजन करना चाहती है।

बता दें, क्रिकेट कूटनीति भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का एक अहम हिस्सा है। अल्बनीज ने पिछले साल भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी।

About reporter

Check Also

बरेली में प्रवीण तोगड़िया ने फिर दोहराया बयान, चींटी-हाथी का जिक्र कर कह दी ये बात

बरेली:  अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से महाकुंभ में प्रतिदिन ...