Breaking News

भाजपा के इस नेता ने अखिलेश के संस्कारो पर उठाई ऊँगली, कहा:’उम्रदराज लोगों से कैसे व्यवहार…’

भाजपा (BJP) की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

अमित मालवीय ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सबसे बड़ी उपलब्धि मुलायम सिंह जी का पुत्र होना है.पिता के नाम पर सीएम तो बन गए लेकिन शालीनता, लोगों के कैसे पेश आया जाता है और उम्रदराज लोगों से कैसे व्यवहार करना है, ये सब सीखना बाकी है। पर जिसने अपने पिता का आदर ना किया हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है?

मालवीय का ये बयान पूर्व सीएम अखिलेश के उस बयान के बाद आया है जिसमें वो एक डॉक्टर को यह कहते दिखे कि तुम छोटे कर्मचारी हो भाग जाओ यहां से। दरअसल, अखिलेश यादव कन्नौज बस हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे। वहां पर जब हादसे के बारे में उन्होंने जानकारी मांगी तो पीड़ित के पास खड़े डॉक्टर ने घटना के बारे में सूचना देनी चाही। तभी अखिलेश यादव ने उन्हें रोका और कहा कि आप सरकारी कर्मचारी हैं, बहुत छोटे कर्मचारी हैं। भागो यहां से, बाहर निकलो।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...