Breaking News

पंजशीर में कब्जे को लेकर तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्सेस के बीच हुई खून की जंग, क्या यही हैं अफगानिस्तान का भविष्य ?

अफगानिस्तान के पंजशीर में कब्जे को लेकर तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्सेस के बीच खूनी जंग जारी है.  रेजिस्टेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि पंजशीर के उत्तर-पूर्वी प्रांत में करीब 600 तालिबानी मारे गए हैं और 1000 से ज्यादा तालिबानी लड़ाकों ने घुटने टेक दिए हैं यानी कि उन्होंने सरेंडर कर दिया है.

रेजिस्टेंस फोर्स के प्रवक्ता फहीम दास्ती ने ट्वीट में लिखा, “पंजशीर के विभिन्न जिलों में 600 तालिबानियों का सफाया कर दिया गया है. एक हजार से अधिक तालिबान को पकड़ लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है.”

विद्रोही गुट के नेता अमरुल्ला सालेह ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि तालिबान ने इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है.  उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक मुश्किल स्थिति में हैं. हम पर तालिबान का हमला हुआ है. हमारी सेना आत्मसमर्पण नहीं करेगी.’

About News Room lko

Check Also

लखनऊ समूह के ग्रुप कमांडर ने 2 एमटी बीएन एएमसी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सीएटीसी शिविर का दौरा किया

लखनऊ। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा (Brigadier Neeraj Punetha) ने 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर ...